राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था |Shayari Krishna | Krishna ji Quite| Krishna Ji True Shayari|
Saturday, 17 April 2021
1 Comment
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था |
राधा कृष्ण शायरी
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
जय श्री कृष्ण
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
जय श्री कृष्ण
---------------------------------------------------
कृष्ण शायरी
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू कीसजा मिले हर्जाने मेंमेरा जीवन बीते वृंदावन में औरमौत मिले बरसाने मेंराधे-राधे जय श्रीकृष्णा----------------------------------------------------
शायरी राधा कृष्ण की
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
--------------------------------------------------
Radha Krisha Love Shayari
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
----------------------------------------------------
Radha Krishna Quite
बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको
क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
----------------------------------------------------------
शायरी दिल से
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
" जय श्रीकृष्णा "
----------------------------------------------------
Krishna शायरी
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
" जय श्रीकृष्णा "
----------------------------------------------------
राधा कृष्ण शायरी
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
Krishna Ji True Shayari
गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो औरदिलो पर राज़ भी
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
----------------------------------------------------------
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
----------------------------------------------------------
शायरी मेरे कृष्णा की
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
" जय श्री कृष्णा "
----------------------------------------------------------
खूबसूरत कृष्ण शायरी
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
----------------------------------------------------------
कृष्ण शायरी की दुनिया
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
----------------------------------------------------------
राधा कृष्ण शायरी
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
" जय श्री कृष्णा "
----------------------------------------------------------
एक शायरी ऐसी भी
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो
" जय श्री कृष्णा "
----------------------------------------------------------
शायरी सांवरिया सेट की
कैसे लफ्जो मे बयां करूँ
खूबसुरती तुम्हारी
सुंदरता का झरना भी
तुम हो
मोहब्बत का दरिया भी
तुम हो मेरे श्याम
जय श्री सांवरिया सेट
---------------------------------------------------------
-
Krishna Ji True Shayari
बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे,
सवारू में भी अपना जीवन.
श्री राधा नाम जपते जपते
प्रेम से बोलो श्री राधे
" राधे राधे "
----------------------------------------------------------
कृष्णा तो कृष्ण है शायरी
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
राधे राधे
----------------------------------------------------------
Radha Krishna Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
|| जय श्रीराधे राधे ! ||
----------------------------------------------------------
Krishna Status Shayari
आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा.
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा “कान्हा” होगा
जय श्रीराधे राधे !
----------------------------------------------------------
राधा-कृष्ण शायरी
क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा
आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा
" जय श्री राधा-कृष्ण "
----------------------------------------------------------
शायरी कृष्ण जी
किसी के पास ego है किसी के पास attitude है.
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.
|| जय श्री कृष्ण ||
----------------------------------------------------------
Jay shree shyam
ReplyDelete