General Knowledge रेलवे की एग्जाम में पूछे जाने वाले इम्पोर्टेन्ट प्रश्न कोनसे है (Part - 01)
Saturday, 20 February 2021
2 Comments
रेलवे की एग्जाम में पूछे जाने वाले इम्पोर्टेन्ट जनरल नॉलेज प्रश्न
नमस्कार दोस्तों आज की के टॉपिक में हम पड़ेंगे की हिंदी के ऐसे रेलवे की एग्जाम में पूछे जाने वाले इम्पोर्टेन्ट जनरल नॉलेज के Question और Answer के बारे में जो किसीने किसी गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे गए है और आने वाली सभी गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे जा सकते है दोस्तों हम आप को बताना चाहेंगे की हमारी इस साइट पैर आप के लिए सभी गवर्नमेंट एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी Question और उनके Ans. प्रोवाइड कराए जायेंगे जिसमे SSC, UPSC, MPSC, MP POLICE, SI, RAILWAY, BANKING, NDA, RBI UPSC Civil Services Examination, SBI PO Examination, LIC AAO Examination, IBPS PO Examination, RBI Grade B Examination, IBPS SO Examination, SSC CGL Examination, Indian Railways Examination, SBI Clerk Examination, SSC CPO, SSC JE, RRB ALP, RRB JE, SSC SHSL, IBPS RRB, Defence Examinations. जैसी एग्जाम की तयारी करना आसान हो जायेगा जिससे आप को घर बैठे पढ़ाई करना आसान हो जायेगा और कभी भी और कहि भी आप पढ़ाई कर सकते हो
तो आइये अपन जानते है की रेलवे की एग्जाम में पूछे जाने वाले इम्पोर्टेन्ट प्रश्न कोनसे है (Part - 01)
1. डीजल इंजन का निर्माण कहा पर होता है ?
A) दिल्ली
B) बनारस
C) कोलकाता
D) कानपुर
Ans. बनारस
2. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
A) 1885
B) 1985
C) 1906
D) 1905
Ans. 1905
3. रेलवे के पितामह किस को कहा जाता है ?
A) अटल बिहारी वाजपेई
B) गंगाधर तिलक
C) स्टीफन
D) जेम्स वाट
Ans. स्टीफन
4.भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ ?
A) 1853
B) 1985
C) 1906
D) 1905
Ans. 1853
5. मेट्रो पुरुष उपनाम से कौन प्रसिद्ध है ?
A) श्रीधरन
B) कमला नरायान
C) मोहम्मद जानिब
D) आदित्य शाह
Ans. श्रीधरन
6. भारतीय रेल कितने क्षेत्रों में बाटी गयी है ?
A) 16
B) 17
C) 18
D) 20
Ans. 18
7. भारत की पहली रेल ने मुंबई और ठाणे के बिच कितनी दुरी तय की थी ?
A) 30
B) 35
C) 34
D) 36
Ans. 34
8. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेल गाड़ी कोनसी है ?
A) विवेक एक्सप्रेस
B) समझौता व थार एक्सप्रेस
C) डिब्रुगृह एक्सप्रेस
D) कन्याकुमारी एक्सप्रेस
Ans. समझौता व थार एक्सप्रेस
9. रेल दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?
A) 16 April
B) 18 march
C) 20 December
D) 21 August
Ans. 16 April
10. भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पांचवा
Ans. दूसरा
11. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Ans. उत्तर प्रदेश
12. पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
A) मणिपुर
B) मिजोरम
C) मेघालय
D) पश्चिम बंगाल
Ans. मेघालय
13. भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है ?
A) 2
B) 3
C) 1
D) 4
Ans. 3
14. भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब से शुरुआत हुई है ?
A) 1885
B) 1985
C) 1906
D) 1971
Ans. 1971
15. रेल टिकट पर आरक्षण और ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने वाला हेल्पलाइन नम्बर कितना है?
A) 139
B) 140
C) 199
D) 126
Ans. 139
16. भारतीय प्रथम रेल किन-किन स्थानों के मध्य चली?
A) मुंबई से गोवा
B) मुम्बई से कश्मीर
C) जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी
D) मुंबई से ठाणे
Ans. मुंबई से ठाणे
17. सोन नदी पर बने भारत के सबसे लम्बा रेल पुल का क्या नाम है?
A) गांधी सेतु
B) नेहरू सेतु
C) इंदिरा सेतु
D) भगत सेतु
Ans. नेहरू सेतु
18 'व्हील्स एंड एक्सल प्लांट' किस जगह स्थापित किया गया है ?
A) कपूर
B) लखनऊ
C) बेंगलूर
D) कलकत्ता
Ans. बेंगलूर
I9. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
A) छत्रपति स्टेशन
B) गांधी स्टेशन
C) नेहरू स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Ans. छत्रपति स्टेशन
20. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ शुरू हुई ?
A) कानपुर
B) लखनऊ
C) बेंगलूर
D) कलकत्ता
Ans. कलकत्ता
Tq sir
ReplyDeleteNice sir
ReplyDelete