-->

Google

Digital Education In India - UPSC/MPSC

Digital Education In India - UPSC/MPSC

 Digital Education In India - UPSC/MPSC 

Digital Education In India - UPSC/MPSC
Digital Education In India - UPSC/MPSC 


Once More Agen में आपका स्वागत है।  GK - General Knowledge, GK (सामान्य ज्ञान), सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स और UPSC, SSC, बैंकिंग / IBPS, IAS, NTSE, CLAT, रेलवे, NDA, CDS, न्यायपालिका, UPPSC, RPSC, GPSC, MPSC के लिए भारत की शीर्ष Once More Agen वेबसाइट है।  MPPSC और अन्य राज्यों में भारत की सिविल सेवा / सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएँ। Once More Agen

यह संपादकीय विश्लेषण लेख पर आधारित है डिजिटल इंडिया डिजिटल शिक्षा के लिए तैयार नहीं है जो 3 सितंबर 2020 को इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ था। यह बच्चों की शिक्षा पर कोविद -19 के प्रभाव और भारत में डिजिटल शिक्षा के मुद्दों का विश्लेषण करता है। पर आज का भारत उन विश्लेषणों को पीछे छोड़ रहा है आज हमारा भारत डिजिटल पढ़ाई में भी पैर पसर रहा है आज का भारत हर नाकाम चीजों में कामयाभी पा रहा है वैसे में हम भी डिजिटल पढ़ाई में आगे आकर भारत को इंटरनेट की दुनिया में भी नम्बर एक बनाने में सहयोग प्रदान करते है 

भारत को डिजिटल एजुकेशन में आगे बढ़ाने और आप सभी को इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे UPSC/MPSC जैसी बड़ी एग्जाम की तयारी के लिए आप को नोट्स और ऐसे प्रश्न उत्तर प्रोवाइड करेंगे जिससे आप घर बैठे इन एग्जाम की तयारी कर सको और आसानी से एग्जाम निकल सकते हो 

आज के प्रश्न में हम आप को हिंदी सब्जेक्ट के कुछ ऐसे प्रश्न के बारे में बताएँगे जो किसी ना किसी एग्जाम में हर साल पूछे जाते है और हिंदी सब्जेक्ट में जिनका बहुत महत्व है इन प्रश्न के उतर आप भी जानते होंगे क्यों की आज हम आप को हिंदी के विलोम सब्द के बारे में बताएँगे जो हमेसा किसीने किसी एग्जाम में इम्पोर्टेन्ट होते है और MPSC/UPSC एग्जाम के बेस्ट IMP प्रश्न है जिसका ज्ञान होना आप के लिए बहुत जरुरी है   

1. आलोक का विलोम शब्द है
A) अदभुत
B) अज्ञात
C) अन्धकार
D) रात्रि
Ans. अन्धकार 

2. ज्येष्ठ का विलोम शब्द है
A) कनिष्ठ
B) पूर्व
C) भूत
D) अजग
Ans. कनिष्ठ

3. स्थावर का विलोम शब्द है
A) सचल
B) चंचल
C) चेतन
D) जंगम
Ans. जंगम

4. गमन का विलोम शब्द है
A) जाना
B) उतरना
C) आगमन
D) चढ़ना
 Ans. आगमन
 
5. मौन का विलोम शब्द है
A) मुखर
B) मौखिक
C) मयंक
D) विकार
Ans. मुखर
 
6. रेखांकित छपे शब्द के लिए अपयुक्त विलोम शब्द का चयन करो - वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है।
A) सर्वज्ञ
B) अल्पज्ञ
C) अनभिज्ञ
D) विज्ञ
Ans. अनभिज्ञ

7. विस्तार का विलोम शब्द है
A) लघु
B) छोटा
C) सूक्ष्म
D) संक्षेप
Ans. संक्षेप


 8. गरिमा का विलोम शब्द है
A) अन्धकार
B) लघिमा
C) घृणा
D) नीचता
Ans. लघिमा

9. मौखिक का विलोम शब्द है 
A) लिखित
B) कथित
C) पठित
D) अलिखित
Ans. लिखित 

10. अनाथ का विलोम शब्द है
A) धनी
B) सनाथ
C) निर्धन
D) वेकार
Ans. सनाथ

11. अल्पज्ञ का विलोम शब्द है 
A) अवज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अभिज्ञ
D) कृतज्ञ
Ans. सर्वज्ञ
 
12. सकारात्मक का विलोम शब्द है
A) नकारात्मक
B) आशात्मक
C) सम्भावात्मक
D) निराशात्मक
Ans. नकारात्मक 

13. सम्मुख का विलोम शब्द है
A) उन्मुख
B) विमुख
C) प्रमुख
D) अधिमुख
Ans. विमुख                 

14. थोक का विलोम शब्द है
A) परचून
B) थाक
C) थोया
D) प्रयायिक
Ans. परचून


15. भूषण का विलोम शब्द है 
A) विष्णु
B) भुश्क
C) दूषण
D) भूषा
 Ans. दूषण

16. अवनि का विलोम शब्द है 
A) आसमान
B) आकाश
C) अम्बर
D) गगन
Ans. अम्बर

17. मृदुल का विलोम शब्द है 
A) कठिन
B) खराब
C) रुक्ष
D) कठोर  
Ans. कठोर 

18. ऋणात्मक का विलोम शब्द है 
A) धनात्मक
B) रिणात्मक
C) मानात्मक
D) अनात्मक
Ans. धनात्मक

19. कलुष का विलोम शब्द है 
A) पापशून्य
B) निष्पाप
C) निष्कलुष
D) निष्करुण 
Ans. निष्कलुष

20. चिरंजन का विलोम शब्द है 
A) अलौकिक
B) लौथिक
C) नश्वर
D) नैसर्गिग
Ansनश्वर

21. सन्यासी का विलोम शब्द है 
A) राजा
B) भोगी
C) गृहस्थ
D) इनमे से कोई नहीं
Ans. गृहस्थ
 
22. स्वकीय का विलोम शब्द है 
A) स्वीकृत
B) अस्वीकृत
C) नारकीय
D) परकीया
Ans. परकीया

23. एकाधिकार का विलोम शब्द है 
A) अनेकाधिकार
B) सर्वाधिकार
C) पराधिकार
D) परमाधिकार
 Ans.  सर्वाधिकार

24. श्रीगणेश का विलोम शब्द है 
A) श्रीराधा
B) विनाश
C) इतिश्री
D) इनमे से कोई नहीं
Ans. इतिश्री
 
25. आकर्षण का विलोम शब्द है
A) आकृष्ट
B) विकर्षण
C) अनाकर्षण
D) पराकर्षण
Ans. विकर्षण
 

5 Responses to "Digital Education In India - UPSC/MPSC "

Popular posts

Sovrn

sovrn