TENSE कितने प्रकार के होते है : PRESENT TENSE : PAST TENSE : FUTURE TENSE : PRESENT TENSE IN HINDI
आज हम How To Learn English Tenses in the Hindi Language With Examples के साथ सिखायेंगे. ताकि आप घर बैठे Easy Step By Step English बोलना (Speaking) और लिखना (Writing) सिख सकें. English Tenses आपको basic English Grammar इम्प्रूव करने के लिए सिखाते हैं.
What is Tense in Hindi काल/समय?
Hindi को english में ट्रांसलेशन करने के लिए Tense का उपयोग किया जाता है. हम जितने भी बोलते है उनमे समय के हिसाब से बोलते है. जैसे- वह स्कूल जाता है, वह स्कूल जाता था, वह स्कूल जाता होंगा. यह 3 वाक्य समय के अनुसार हुआ है. Tense कहलाते है. Tense को काल या समय भी कहते है. टेंस सिखने के लिए हर चीज की परिभाषा ठीक से पढ़ लेते है तो जरुर आपको याद हों जायेगा.
इसके लिए निचे बताये गये हर चीज की परिभाषा समझ लीजिये ताकि आपको समझने में आसानी हों. परिभाषा सरल और समझने योग्य है.
Sentence (वाक्य):- हमारे द्वारा बोले गये वाक्य को सेंटेंस(Sentence) कहते है. Example:- राम खाना खाता है, वह स्कूल जाता है. यह सब Sentence होंता है. जो किसी भी प्रकार का हों सकता है.Sentence कहलाते है. चाहे हों Present/past/future Tense हों.
Types Of Tense in Hindi (Tense के प्रकार)
- Present Tense वर्तमान काल
- Past Tense भूतकाल
- Future Tense भविष्य काल
- Present Tense वर्तमान काल
- Present Tense वर्तमान काल
जिस वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है, हो, उसे Present Tense कहते है.
वर्तमान काल वो होंता है, जो अभी चल रहा है. जैसे- राम स्कूल जाता है, सीता सुबह से खाना बना रही है. इस वाक्य में बात समय के अनुसार देखा जाता है. जो समय अभी का चल रहा है. ना की बिता हुआ समय का. प्रेजेंट(Present) Tense कहलाते है.
- Past Tense भूतकाल
जिस वाक्य (Sentence) के अंत में ता था, ती थी, ते थे हो उसे Past Tense कहते है.
वाक्य भूतकाल का हों तथा समय से पहले हों चूका हों. जैसे- राम स्कूल जाता था, सीता सुबह से खाना बना रही थी. इस वाक्य में बिता हुआ समय की बात चल रही है. Past Tense कहलाता है.
- Future Tense भविष्य काल
जिस सेंटेंस के अंत में गा, गी, गे हो, उसे Future Tense कहते है.
राम स्कूल जाता होंगा, सीता सुबह से खाना बना रही होंगी. इस वाक्य में बात फ्यूचर की चल रही है जिसका हमे Confirm नही रहता है. जिसका हमे कोई भी कल्पना नही है. फ्यूचर टेंस कहलाते है.
इस Tense Chart Table में देख के समझ सकते हों. Hindi को English बनाने के लिए Sentence को समझना होंगा. इस टेबल में Perfect Continuous Tense समय के अनुसार उपयोग किया जाता है.
Tense Rules in Hindi To English with Examples:-
इस Table में ध्यान से देखिये, Sentence 4 प्रकार के होंते है. जिसमे Present/Past/Future Tense के सभी Examples दिए है.
यह चार तरह के Sentence बताया गया है. चलिए हम फिर से एक उदहारण लेकर Tense सीखते है
ता हैं/ती हैं/ते हैं:-
I Play Cricket. मैं क्रिकेट खेलता हूँ
I do not Play Cricket. मैं क्रिकेट नहीं खेलता
do I play Cricket? क्या मैं क्रिकेट खेलता हूँ
Why do I play Cricket? मैं क्रिकेट क्यों खेलता हूँ
ता था/ती थी/ते थे:-
I Played Cricket. मैंने क्रिकेट खेला
I did not play Cricket मैं क्रिकेट नहीं खेलता था
Did I Play Cricket? क्या मैं क्रिकेट खेलता था
Why Did I play Cricket? मैं क्रिकेट क्यों खेलता था
गा/गी/गे:-
I Will Play Cricket. - मैं क्रिकेट खेलूँगा
I Will Not Play Cricket. - मैं क्रिकेट नहीं खेलूँगा
Will I Play Cricket? - क्या मैं क्रिकेट खेलूँगा
Why Will I Play Cricket? - मैं क्रिकेट क्यों खेलूँगा
अब आपको Tense Rules in Hindi To English Grammar With Examples हेल्पफुल लगी होगी. और Tense Exercises Hindi To English से सिख गये होगे. आगे All Tenses की जानकारी अगले Chapter में पढेंगे.
0 Response to "TENSE कितने प्रकार के होते है : PRESENT TENSE : PAST TENSE : FUTURE TENSE : PRESENT TENSE IN HINDI"
Post a Comment